नोएडा, 2 मई . उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश शर्मा ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने इसे एक अमानवीय कृत्य बताते हुए जिम्मेदारों को “कड़ी” और “बुरी” सजा मिलने की बात कही.
महेश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, “यह एक अमानवीय कृत्य है. यह न मानवता के मूल्यों के अनुरूप है और न ही सामाजिक और राजनीतिक रिश्तों के. यह सिद्ध हो चुका है कि इस हमले के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ है. पाकिस्तान आतंकवाद के आकाओं को संरक्षण देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका सीधा संदेश दिया है कि पाकिस्तान ने जो कार्य किया है, उसे उससे कई गुना ज्यादा सजा मिलेगी. भारत जिस स्थिति में है, पूरा विश्व हमारे साथ खड़ा है. इस अमानवीय कार्य में पूरा विश्व और भारत एकमत है कि उन लोगों को सजा मिलनी चाहिए.”
पश्चिम बंगाल में संसद से पिछले महीने पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, “किसी भी विषय के चिंतन, मनन के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म संसद है. ऐसे में क्या कोई देश के संविधान या संसद से भी ऊपर है? लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में घंटों हुई चर्चा के बाद वोटिंग से यह तय हुआ कि वक्फ कानून में संशोधन का जो फैसला हुआ है, वह ठीक है.”
उन्होंने कहा, “वक्फ से सबसे ज्यादा पीड़ित मुस्लिम भाई-बहन ही थे. ऐसा नहीं था कि इससे किसी और को तकलीफ थी. इससे सबसे ज्यादा पीड़ा का दंश मुस्लिमों को ही झेलना पड़ रहा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में खड़े होकर कहा था कि संसद में अगर कोई कानून बनता है, तो यह पूरे देश पर लागू होता है. ऐसे में अगर कोई यह कहे कि हम मानेंगे या नहीं मानेंगे, तो यह कोई मायने नहीं रखता.”
–
एससीएच/एकेजे