भारत की वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है ‘राष्ट्रीय खेल नीति’: महेश भूपति

New Delhi, 2 जुलाई . India के पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेता महेश भूपति ने स्वीकृत राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की सराहना की है. उन्होंने बताया कि कैसे यह नीति पैडल जैसे उभरते खेलों के लिए दरवाजे खोलती है और India के ‘ओलंपिक रोडमैप’ को सशक्त बनाती है.

Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Tuesday को राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) 2025 को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य देश के खेल परिदृश्य को नया आकार देना और खेलों के जरिए लोगों को सशक्त बनाना है.

‘वर्ल्ड पैडल लीग’ के सह-संस्थापक महेश भूपति ने कहा, “राष्ट्रीय खेल नीति 2025 India की वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में पहचाने जाने की बढ़ती महत्वाकांक्षा को दर्शाती है. रोमांचक बात यह है कि यह नीति केवल स्थापित खेलों पर ही फोकस नहीं करती है, बल्कि ‘पैडल’ जैसे उभरते खेलों के लिए भी जगह बनाती है.”

उन्होंने कहा, “प्रतिस्पर्धी लीग शुरू करना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकसित करना और निजी क्षेत्र के सहयोग को बढ़ावा देना, यही वह पहलू हैं, जो पैडल जैसे नए और उभरते खेलों के विकास के लिए बेहद जरूरी हैं.”

नई नीति मौजूदा राष्ट्रीय खेल नीति 2001 का स्थान लेती है और India को एक वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए एक दूरदर्शी और रणनीतिक रोडमैप पेश करती है. इसमें 2036 ओलंपिक गेम्स सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लक्ष्य को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है.

महेश भूपति ने कहा, “यह India के खेल इकोसिस्टम का अगला अध्याय है, जो भागीदारी, निवेश और वैश्विक उत्कृष्टता को प्रेरित करेगा. हम इस सफर का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं, खासकर विश्व पैडल लीग को India लाकर और पैडल को एक मेनस्ट्रीम स्पोर्ट बनाकर, क्योंकि India अब खेलों के व्यापक क्षितिज की ओर बढ़ रहा है. भविष्य में और भी कई खेल उपलब्धियां हासिल करने की कामना करता हूं!”

भूपति दुनिया के पूर्व नंबर-1 युगल टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं. वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं. इसके बाद उन्होंने पुरुष युगल में चार और मिक्स्ड डबल्स में सात ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए.

आरएसजी/एएस