साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वह इतने पॉपुलर हैं कि उनकी एक झलक ही खबरों की हेडलाइन्स बन जाती है. वह बहुत कम मौकों पर ही पत्नि नम्रता शिरोडकर के साथ दिखाई देते हैं लेकिन जब नजर आते हैं तो पूरा मजमा लूट लेते हैं. बॉक्स ऑफिस पर तो राज करते ही हैं. साथ ही लाखों दिलों पर भी अपना एक छोटा-सा आशियाना बना लिया है. तभी तो जैसे ही लोग उन्हें देखते हैं, दीवाने हो जाते हैं. जैसा बीती रात 5 मार्च को हुआ. महेश पत्नि नम्रता के साथ एक पार्टी में पहुंचे. यहां दोनों को साथ स्पॉट होते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल, नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) और महेश बाबू (Mahesh Babu) ने 10 फरवरी, 2005 को शादी की थी. इनकी मुलाकात तेलुगु फिल्म ‘वापसी’ के सेट पर हुई थी. इसमें दोनों ही अहम भूमिका में थे. इस मूवी की शूटिंग के दौरान इनकी नजरें मिलीं और फिल्म के खत्म होने तक इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि सालों तक इन्होंने अपने रिश्ते पर पर्दा डाले रखा और बाद में इन्होंने सात फेरे ले लिए. ये दोनों ही साथ में खूब जंचते हैं.
साथ में स्पॉट हुए नम्रता और महेश बाबू
अब टेबल टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने अपनी रिटायरमेंट पार्टी रखी. इस मौके पर कई बड़े दिग्गज आए. सानिया भी अपने पूरे परिवार के साथ रेड कार्पेट पर स्पॉट हुईं. हैदराबाद में रखी गई इस पार्टी में महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी पहुंचे. बिलकुल सिम्पल लुक कैरी किए हुए ये दोनों नजर आए. इन्हें देखने के बाद तो फैन्स खुशी से झूम उठे. उन्होंने कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध दिए.
फैन्स ने की जमकर तारीफ
नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू के वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया. एक ने लिखा- नम्रता मिस इंडिया थीं. उन्होंने मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट किया था. इसके अलावा वह एक बहन, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं. उनकी सिर्फ पत्नी होने से पहचान नहीं बल्कि खुद की भी एक पहचान है. एक ने लिखा- महेश बाबू बहुत हैंडसम हैं. एक ने लिखा- खूबसूरत जोड़ा. एक ने लिखा- ऋतिक रोशन और सबा से तो बेहतर हैं.
