मुंबई, 1 दिसंबर . महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में अभी भी सस्पेंस में है, हालांकि, महायुति गठबंधन ने 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का ऐलान कर दिया है. महायुति के नेताओं का कहना है कि उन्हें बहुमत से भी ज्यादा समर्थन मिला है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इससे राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस मुद्दे पर शिवसेना नेता और प्रवक्ता शाइना एनसी ने रविवार को से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के नेतृत्व को बहुमत मिला है और अब तक किसी प्रकार की आपसी मतभेद की कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे मुख्यमंत्री पद को लेकर बहुत उत्तेजित हो रहे हैं, जबकि महायुति में सब कुछ सही है. शाइन एनसी ने यह भी कहा कि विपक्ष के पास अब कोई काम नहीं है और इसलिए वे मुख्यमंत्री के नाम पर बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि महायुति में सभी सदस्य एकजुट हैं. शाइन एनसी ने कहा कि हमारे बीच में कोई मतभेद नहीं है. अपनी इच्छा व्यक्त करना कोई गलत नहीं है.
इस दौरान महाविकास आघाड़ी पर तंज कसते हुए शाइन एनसी ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में सभी नेताओं को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा थी, लेकिन सत्ता की माया के लिए उन्होंने अपना नरेटिव बदल दिया. पहले ये लोग कहते थे कि हमारी सरकार बनेगी, लेकिन अब जब महायुति में सरकार बन रही है, तो ये सवाल उठा रहे हैं.
शाइना एनसी ने शरद पवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार जैसे बुजुर्ग नेता के बयान गलत दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शरद पवार ईवीएम में हेरफेर के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. शाइन एनसी ने कहा कि जब शरद पवार जी जीतते हैं तो सब कुछ सही होता है, लेकिन हम जीतते हैं तो सब कुछ गलत होता है. उन्हें गलत अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए.
–
पीएसके/