पी-मार्क के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को पूर्ण बहुमत

नई दिल्ली, 20 नवंबर . महराष्ट्र और झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. पी-मार्क के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनती दिख रही है.

पी-मार्क के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 137 से 157 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को 126 से 146 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है. पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति को पूर्ण बहुत मिलता दिख रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित होते हैं. यह केवल अनुमान होता है. 2024 लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे. एग्जिट पोल में भाजपा के अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया था, हालांकि, नतीजे उलटे थे. जबकि एनडीए देश में सरकार बनाने में सफल रही, लेकिन एनडीए गठबंधन को केवल 292 सीटें मिलीं थीं. वहीं इंडी गठबंधन ने 232 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

हरियाणा में भी लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. ज्यादातर एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस को सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, राज्य में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी.

एफजेड/जीकेटी