मुंबई, 11 जनवरी . महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को शिरडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया दी.
चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पहले से ही महाराष्ट्र भाजपा एक नंबर पार्टी है. हम महायुती के साथ ही जाएंगे और साथ ही चुनाव लड़ेंगे. महायुती सरकार महाराष्ट्र को एक नंबर का महाराष्ट्र बनाने का काम करेगी.
संजय रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी जब महाविकास अघाड़ी बनी थी, वह कोई विचारों और विकास के लिए नहीं बनी थी. भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस और हमारे नेताओं का विरोध करना उनका एक एजेंडा था. लेकिन उनका ये एजेंडा फेल हो गया. आज उनके पास कोई एजेंडा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से महाविकास अघाड़ी आपस में झगड़ा कर रही है, ऐसा होना ही था. उनके पास ना विचार हैं और ना विकास है. इसलिए महाविकास अघाड़ी कभी चल नहीं सकती.
राज्य भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2019 में उद्धव ठाकरे भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस के साथ चले गए. उन्होंने कांग्रेस के विचारों को स्वीकार कर लिया. उन्होंने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान होते हुए देखा है. कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व के खिलाफ काम कर रही है, ये भी उन्होंने देखा है.
कांग्रेस और शरद पवार गुट के लोग जब हिंदुत्व का बार-बार अपमान कर रहे थे तब उद्धव ठाकरे उनके साथ थे. अब उनको भाजपा और देवेंद्र फडणवीस को छोड़ना गलती लग रही होगी. उद्धव के कार्यकर्ता हिंदू उदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों को साथ लेकर चलने वाले कार्यकर्ता हैं. वह कभी भी कांग्रेस का गठबंधन सहन नहीं कर सकते. इस वजह से उनके जेहन में ये बात आई होगी, जिस वजह से वो इस प्रकार की बात कर रहे होंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दो दिन का अधिवेशन शुरू हो गया है. आज हमारे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक है, साथ ही विधायकों और मंत्रियों की भी बैठक है. बैठक में हमारे केंद्रीय नेतृत्व और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. रविवार से हमारी पार्टी का अधिवेशन 15,000 प्रतिनिधियों के साथ शुरू होगा.
बता दें कि संजय राउत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के एक सवाल के जवाब में कहा था कि कौन कहां जाएगा और कौन कहां आएगा ये देवेंद्र फडणवीस तय नहीं करेंगे. अपनी-अपनी पार्टी की एक भूमिका होती है, एक विचारधारा होती है. आपने हमारी पार्टी को तोड़ा ये कौन सी विचारधारा है. महाराष्ट्र में एक परंपरा रही है कि हम राजनीति में किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं करते. एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके किसी को जेल में डालो, किसी के परिवार को परेशान करो. राजनीति में कोई भी स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. हमने 25 साल तक भाजपा के साथ गठबंधन किया. हम तब भाजपा के दोस्त थे, जब कोई नहीं था (अटल-आडवाणी के समय में) लेकिन अब हालात बदल गए हैं.
–
एफजेड/