पुणे, 21 जुलाई . महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को भाजपा के राज्य सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि छत्रपति शिवाजी और अर्जुन की तरह सिर्फ एक लक्ष्य पर ध्यान रखना है. एक बार फिर से महायुति की सरकार बनानी है.
अपने संबोधन में उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर सभी को शुभकामनाएं दी और अपने गुरुओं को प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत और विरोधियों पर हमले करने का मंत्र दिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि बिना किसी निर्देश के आप विरोधियों के आरोपों का करारा जवाब दीजिए.
इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने जो विकास और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की थी, उसे एमवीए ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन’ योजना को भी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार इसके क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने दुष्प्रचार किया. संविधान में बदलाव और आरक्षण खत्म करने वाली झूठी बातों से उसे जीत हासिल हुई.
देवेंद्र फडणवीस ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले अपने दम पर 1.50 करोड़ वोट हासिल किए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को 1.75 करोड़ से अधिक वोट मिलेगा.
–
एसएम/