मुंबई, 3 जुलाई . महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महायुति सरकार ने महिलाओं को लुभाने के लिए “लाडली बहना” योजना को जल्द से जल्द अमल में लाने के लिए कमर कस ली है. महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव से पहले “लाड़ली बहना” स्कीम पर काम शुरू कर दिया है. इस स्कीम के लिए सबसे पहले सरकार की ओर से महिलाओं के डिजिटल रिकॉर्ड को पुख़्ता किया जाएगा. सरकार की कोशिश होगी कि चुनाव से पहले इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलना शुरू हो जाए.
सुजाता सौनिक ने 28 जून को महाराष्ट्र सरकार द्वारा पास की गई अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 28 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में कई योजनाओं को लागू करने की घोषणा की गई. इन योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचानेे का प्रयास किया जाएगा.
इसके अलावा सुजाता सौनिक ने महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त किए जाए पर कहा कि, “मैं इस ज़िम्मेदारी को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, इसके लिए सरकार का दिल से आभार वक़्त करती हूं.
क्या महाराष्ट्र को पहली महिला मुख्य सचिव देकर सरकार ने चुनाव से पहले महिला वोटरों को साधने की कोशिश की है? इस सवाल पर सुजाता सौनिक ने कहा कि वह 1987 बैच की आईएएस ऑफ़िसर हैं और उनकी नियुक्ति प्रशासकीय प्रणाली के तहत हुई है.
सुजाता सौनिक ने अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें पेट्स से काफ़ी लगाव है. उनके बीच रहकर तनाव कम होता है.
–
/