महाराष्ट्र, 4 दिसंबर . महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया. वहीं, 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा विधायकों में खुशी की लहर है. भाजपा के कुछ विधायकों ने से बातचीत की.
भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. इसे लेकर सभी विधायकों में काफी उत्साह है और राज्य की जनता में भी बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है. कोई भी असंतुष्ट नहीं है, हम सब एकजुट हैं, मिलकर सरकार चलाएंगे और मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनते देख राज्य के लोग काफी खुश हैं. भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. गुरुवार का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है.
भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने एक सही आदमी का चयन किया है. अमित शाह के नेतृत्व में महायुति ने जीत हासिल की है. निश्चित तौर पर जो हमें बहुमत मिला है. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास करेगा.
भाजपा नेता चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि महाराष्ट्र की हर बहन के लिए आज खुशी का पल है कि उसका भाई मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. शपथ ग्रहण में कौन-कौन शपथ लेंगे, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन, देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे, यह मुझे मालूम है. उनके तीसरे कार्यकाल में सिर्फ मुझे नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र को उम्मीद है. एकनाथ शिंदे के साथ कोई मनमुटाव नहीं है. उनके नेतृत्व को हम सभी ने देखा है. यह सभी नेता 24 घंटे काम करने वाले हैं. इसलिए, वो बीमार हो गए थे. हमने बीते ढाई साल में जमकर काम किया. यही वजह है कि हम लोगों को महाराष्ट्र की जनता ने इतना बहुमत दिया है.
भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि हमें जो अपेक्षा थी, वह पूरी हुई है. देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम