मुंबई, 10 दिसंबर . महाराष्ट्र के लातूर में 100 से अधिक किसानों की जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया है. वहीं किसानों को नोटिस देने की बात भी कही जा रही है. इस विषय पर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर काजी ने मंगलवार को से बात की.
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर काजी ने कहा, “वक्फ बोर्ड ने लातूर के किसानों को नोटिस जारी है. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. वक्फ बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है और ना ही उनकी जमीनों पर हमने अभी तक कोई क्लेम किया है. वक्फ ट्रिब्यूनल कोर्ट है, जहां पर किसी व्यक्ति ने दावा किया था और मेरे हिसाब से कोर्ट ने इसको लेकर उनको नोटिस दिया है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमको भी इस विषय पर मीडिया के माध्यम से पता चला है. हमारी टीम जाएगी और वहां पर पता करेगी. इसको लेकर गठन की गई टीम में लातूर जिले के वक्फ अधिकारी और हमारे मुख्यालय के सुपरिटेंडेंट शामिल हैं.”
उन्होंने बताया कि इस विषय पर जांच के लिए टीम जल्द जाने वाली है और दो-तीन दिनों में यह पूरा जाएगा. जांच के बाद ही इसपर कुछ कहना सही होगा.
बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ ट्रिब्यूनल ने अपना बताया है. इसे लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका भी डाली गई है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी. वक्फ ट्रिब्यूनल के इस दावे के बाद तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है. उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने को कहा है. संभाजीनगर के वक्फ ने अहमदपुर में 103 किसानों की 300 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर दावा ठोका है. किसानों को नोटिस भेजकर अपनी बात रखने के लिए कहा गया है.
किसानों की जमीन पर दावों के बाद महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है.
–
एससीएच/एएस