महाराष्ट्र: शिरुर में चाकू की नोक पर कर्मचारियों से लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

शिरूर, 15 नवंबर . Maharashtra के शिरूर में रंजनगांव एमआईडीसी में काम पर जा रहे दो कर्मचारियों से चाकू की नोक पर की गई लूटपाट के मामले में Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना 7 नवंबर की शाम करीब 7 बजे की है. ढोकसंगवी निवासी खेमसिंह पुरुषोत्तम सिंह सर्राटे अपने मित्र के साथ कंपनी में काम पर जा रहे थे. रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करने लगे. जब इन दोनों युवकों ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू उनकी गर्दन पर रखकर धमकाया और दोनों से 8 हजार रुपए के दो मोबाइल फोन छीन लिए.

दोनों युवक वहां से निकलने के बाद सीधे रंजनगांव एमआईडीसी Police थाने गए, जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी.

Police निरीक्षक महादेव वाघमोड़े ने एक विशेष जांच टीम गठित की. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे cctv फुटेज की जांच की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदिग्धों की पहचान हुई, जिसके बाद Police ने इनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले.

फिर मुखबिर की सूचना के आधार पर Police ने कारेगांव निवासी सौरभ बालकृष्ण शेलार और मनीष भास्कर कालबांडे को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 60 हजार रुपए मूल्य के चार मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल किया गया चाकू जब्त किया गया है.

जांच टीम में सहायक फौजदार दत्तात्रय शिंदे, Police हवलदार उमेश कुटवाल, योगेश गुंड, किशोर शिवणकर और Police हवलदार विजय सरजीने शामिल थे. मामले की आगे की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले इन लोगों ने कितने लोगों के साथ लूट की और इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं.

Police अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों पर रंजनगांव एमआईडीसी Police थाने में और भी मामले दर्ज हैं.

एसएके/वीसी