महाराष्ट्र: सचिन सावंत का आरोप, भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही, राज्य में जीत का दावा किया

मुंबई, 12 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता सचिन सावंत ने भाजपा पर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया है.

सचिन सावंत ने मंगलवार को से बातचीत की. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता उतरे हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका फायदा मिलेगा. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी हों, अमित शाह हों या सीएम योगी हों, इन सभी की ध्रुवीकरण की भाषा है. वह धर्म के आधार पर लोगों का बांटना चाहते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. उनके पास लोगों को आकर्षित करने के लिए कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा अभी अपने पुराने तरीके पर आ चुकी है. वह जानते हैं कि चुनाव हारने जा रहे हैं, इसलिए ये सब एजेंडा चल रहा है.

उनके आने का कारण यही है. इनकी वापस तय है. दिग्गज नेताओं का महाराष्ट्र आने का कोई फायदा नहीं है. लोग इनसे ऊब चुके हैं. ये आते हैं तो कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं, इस तरह की बातें करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यह बंटवारे की राजनीति कौन करता है? जो अंग्रेज़ों से इन्होंने सीख ली है और इसी वजह से उसको यह अमल में लाने की कोशिश हो रही है, लेकिन महाराष्ट्र संतों की भूमि है, यह प्रेम सद्भावना की भूमि है, करुणा की की भूमि है. यहां यह सब बंटवारे और नफरत की राजनीति नहीं चलेगी.

अमित शाह कहते हैं कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने कहा है कि आरक्षण को 50 प्रतिशत से और आगे बढ़ाना चाहिए. 50 प्रतिशत की सीमा काफी नहीं है. यह सिर्फ लोगों को गुमराह कर सकते हैं. संविधान जो लोगों को हक देता है कांग्रेस उस हक की बात करती है, संविधान की बात करती है.

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के बारे में चुनाव आयोग हो या अन्य एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं. पीएम मोदी, अमित शाह या भाजपा के अन्य नेताओं के बैग चेक करने की हिम्मत इन अधिकारियों में नहीं है. यह किसके आदेश पर चल रहा है, किसके हस्तक्षेप से यह चल रहा है, यह निश्चित तौर पर जनता भी जानती है.

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत से आ रहे हैं. निश्चित तौर पर बहुमत का आंकड़े से बहुत ज़्यादा हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कांटे की टक्कर है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

एफजेड/