पुणे, 9 अक्टूबर . भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना आगामी रणजी ट्रॉफी (2025-26) सीजन में अंकित बावने की अगुवाई में Maharashtra की टीम में खेलेंगे. 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए Maharashtra की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है.
Maharashtra 15-18 अक्टूबर तक तिरुवनंतपुरम में अपने पहले मैच में केरल से भिड़ेगा.
पृथ्वी शॉ पूर्व में Mumbai क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से उन्होंने पिछले सीजन Mumbai रणजी टीम में अपनी जगह खो दी थी. इसके बाद शॉ ने Mumbai की जगह अगला रणजी सीजन Maharashtra टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया है. वहीं, ऑलराउंडर जलज सक्सेना लंबे समय से केरल टीम का हिस्सा थे. पिछले सीजन केरल को रणजी सीजन के फाइनल में पहुंचाने में सक्सेना की अहम भूमिका रही थी. कुछ महीने पहले जलज ने केरल का साथ छोड़कर Maharashtra की तरफ से खेलने का फैसला लिया था. जलज Madhya Pradesh के लिए भी खेल चुके हैं.
India के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़, जो Maharashtra की टीम में नियमित रूप से शामिल हैं और पूर्व कप्तान भी, टीम का हिस्सा हैं. चयनकर्ताओं ने अनुभव को तरजीह देते हुए युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर की जगह प्रदीप दाधे को चुना है.
पिछले रणजी सीजन (2024-25) में, Maharashtra एलीट ग्रुप ए में पांचवें स्थान पर रहा था, जहां उसे सात मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ के साथ तीन हार झेलनी पड़ी थी.
Maharashtra को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें केरल, सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, Madhya Pradesh, पंजाब और गोवा शामिल हैं. सभी घरेलू सर्किट के मजबूत दावेदार हैं.
Maharashtra टीम: अंकित बवाने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, हितेश वालुंज, सिद्धार्थ म्हात्रे, हर्षल केट, रजनीश गुरबानी.
–
पीएके