नागपुर, 20 जून . चुनाव आयोग के नियम बदलने को लेकर Maharashtra कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने Friday को निशाना साधा. उन्होंने केंद्र Government और चुनाव आयोग पर “कुछ छिपाने” का आरोप लगाया.
Maharashtra कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “केंद्र Government और चुनाव आयोग कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है. चुनाव प्रक्रिया सिर्फ प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतंत्र का एक आधार है और इस आधार को ही कमजोर करने का काम चुनाव आयोग और केंद्र Government कर रही है.”
उन्होंने कहा कि जब Haryana एवं पंजाब हाई कोर्ट ने Haryana चुनाव के संदर्भ में चुनाव आयोग को उम्मीदवारों को फुटेज उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे, तो चुनाव आयोग केंद्र की तरफ गई. केंद्र ने 48 घंटों में मूल दस्तावेजों को बदल दिया और चुनाव आयोग को कह दिया कि अब कुछ देने की जरूरत नहीं है. 45 दिन में सब कुछ नष्ट कर देना. उसी आधार पर 30 मई को सभी राज्य के चुनाव आयोग को सूचित किया गया है कि चुनाव प्रक्रिया होने के बाद तुरंत सबको नष्ट किया जाए.
पटोले ने कहा, “ऐसे में केंद्र Government लोकतंत्र पर डाले जा रहे डाके को छिपाने का काम कर रही है. हमारी कोशिश रहेगी कि इस बात को जनता तक पहुंचाया जाए. लोकतंत्र की हत्या करने वाली Government को सत्ता से बाहर निकालकर अच्छे लोगों की Government बनाने की कोशिश हम करेंगे.”
नई शिक्षा नीति के तहत तीसरी भाषा को लेकर हो रहे विवाद पर कांग्रेस नेता ने कहा, “मराठी भाषा के खिलाफ हो रहे अन्याय के बारे में Maharashtra Government ने कई बार बात करने की कोशिश की है. एक समय कर्नाटक, Maharashtra और केंद्र में भी बीजेपी की Government थी. Narendra Modi देश के Prime Minister थे. जब Prime Minister रूस और यूक्रेन का युद्ध फोन से रोक सकते हैं, ऐसे में यह मामला तो उनके लिए काफी छोटा था.”
–
एससीएच/एकेजे