महाराष्ट्र: मंत्री योगेश कदम ने ‘वर्षा मैराथन’ में लिया हिस्सा, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का दिया मंत्र

Mumbai , 13 जुलाई . महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री और दापोली के विधायक योगेश रामदास कदम ने खेड़ शहर में लायंस क्लब ऑफ खेड़ सिटी की ओर से आयोजित ‘वर्षा मैराथन 2025’ में उत्साहपूर्वक भाग लिया.

“रन फॉर हेल्थ” की थीम के तहत आयोजित इस मैराथन का शुभारंभ सुबह 7 बजे मुकादम लैंडमार्क, खेड़ से हुआ, जिसमें जिले भर से 1000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. मंत्री कदम ने न केवल इस आयोजन का उद्घाटन किया, बल्कि स्वयं दौड़ में शामिल होकर नागरिकों को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया.

इस मैराथन में पुरुष, महिला, वरिष्ठ नागरिक और विशेष अतिथि वर्ग के लिए चार अलग-अलग श्रेणियां रखी गई थीं. आयोजकों ने मार्ग पर मेडिकल सपोर्ट, वॉटर स्टेशन और एनर्जी ड्रिंक्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई थी, ताकि धावकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो पाए.

मंत्री योगेश कदम की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया. उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवनशैली अपनाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है. इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामुदायिक एकता को भी मजबूत करते हैं.”

‘लायंस क्लब ऑफ खेड़ सिटी’ के अध्यक्ष ने भी इस अनूठे मैराथन के पीछे की वजह बताई. कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य लोगों को नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित करना था. आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए, और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

स्थानीय लोग भी इससे काफी प्रसन्न दिखे. उन्होंने इस आयोजन को कोंकण क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया, जो स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मंत्री कदम ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होने चाहिए, ताकि लोग स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक हों.

वीकेयू/केआर