![]()
धुले, 16 नवंबर . केंद्र Government की Prime Minister आवास योजना बेघरों के लिए वरदान साबित हो रही है. यह योजना न केवल किराए पर जीवन गुजार रहे लोगों के सिरों को छत दे रही है, बल्कि खुद के आशियाने का सपना भी साकार कर रही है.
ऐसा ही एक मामला Maharashtra के धुले से सामने आया है. यहां पुराने शहर इलाके में रहने वाली लताबाई संतोष चौधरी आज घर के टेंशन से मुक्त है. इसकी वजह है Prime Minister आवास योजना के तहत मिला उनका खुद का पक्का घर. कभी किराए के मकान में रहने वाली लताबाई को अब एक सुरक्षित छत मिल गई है.
लताबाई ने कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह वर्षों तक किराए के मकान में रहने को मजबूर थीं, लेकिन जब Prime Minister आवास योजना के तहत उन्हें सहायता मिली तो उन्होंने अपने प्लॉट पर एक घर बनवाया. लताबाई जैसी हजारों महिलाएं आज Prime Minister आवास योजना की मदद से अपने सपनों का घर बना चुकी हैं. यह योजना न सिर्फ एक छत देती है, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीने की उम्मीद भी जगाती है.
लताबाई ने से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पास एक खाली प्लॉट था, लेकिन मेरे पास रहने के लिए कोई घर नहीं था. इस बीच मैंने Prime Minister आवास योजना के लिए फॉर्म भरा. मुझे इस योजना का लाभ मिला, और आज मेरे पास मेरा खुद का घर है. इसके लिए मैं Prime Minister Narendra Modi को दिल से शुक्रिया कहती हूं.
बता दें कि Union Minister मनोहर लाल ने 4 सितंबर को New Delhi में Prime Minister आवास योजना-शहरी 2.0 (पीएमएवाई-यू 2.0) के अंतर्गत लास्ट माइल आउटरीच अभियान ‘अंगीकार 2025’ का शुभारंभ किया था.
पीएमएवाई-यू के अंतर्गत 120 लाख घरों को मंजूरी दी गई. इनमें से 94.11 लाख पक्के घर पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं और लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं. ‘अंगीकार 2025’ अभियान शेष बचे घरों के निर्माण को सुगम बनाएगा. ‘सभी के लिए आवास’ के लक्ष्य के अनुरूप इस योजना को नया रूप दिया गया और सितंबर 2024 में पीएमएवाई-यू 2.0 के रूप में शुरू किया गया. पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को शहरों में पक्का घर बनाने या खरीदने के लिए Government द्वारा 2.50 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता मिलेगी.
–
एमएस/डीकेपी