महाराष्ट्र सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

मुंबई, 25 मार्च . महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया.

राज्य सरकार ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी बी.एच. पलावे को महाराष्ट्र राज्य वित्त निगम, मुंबई का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. वह फिलहाल जिला परिषद, पालघर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

वहीं, 2014 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज रानाडे को पालघर जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह अभी मुंबई नगर प्रशासन के निदेशक हैं.

इससे अलावा 2019 बैच के आईएएस अधिकारी शुभम गुप्ता को विदर्भ वैधानिक विकास बोर्ड, नागपुर का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है. वह इस समय सांगली-मिरज-कुपवाड़ सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के म्युनिसिपल कमिश्नर हैं.

मध्य प्रदेश से कैडर स्थानांतरण के बाद 2020 बैच की आईएएस अधिकारी अंजलि रमेश को जिला परिषद, हिंडोली का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

वहीं, 2022 बैच के आईएएस अधिकारी जेनिथ चंद्र देओन्थुला को परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, किनवट और सहायक कलेक्टर, किनवट उप-विभाग, नांदेड़ के पद पर नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल वरोरा उप-विभाग, चंद्रपुर के सहायक कलेक्टर हैं.

इससे पहले 18 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने मामूली फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था.

उस समय 2014 बैच की आईएएस अधिकारी आंचल गोयल को मुंबई शहर का कलेक्टर नियुक्त किया गया था, जो नागपुर नगर निगम की अतिरिक्त नगर आयुक्त थीं.

2019 बैच के आईएएस अधिकारी अंकित को जिला परिषद, छत्रपति संभाजी नगर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था. वह जिला परिषद, जलगांव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.

2019 बैच की आईएएस अधिकारी मीनल करनवाल को जिला परिषद, जलगांव का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था. वह जिला परिषद, नांदेड़ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं.

2021 बैच की आईएएस अधिकारी कावली मेघना को जिला परिषद, नांदेड़ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था, जो आईटीडीपी, किनवट की परियोजना निदेशक और किनवट सब डिवीजन, नांदेड़ की सहायक कलेक्टर थीं.

2021 बैच की आईएएस अधिकारी करिश्मा नायर को नासिक नगर निगम का अतिरिक्त नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह आईटीडीपी, जव्हार की परियोजना निदेशक और जव्हार सब डिवीजन, पालघर की सहायक कलेक्टर थीं.

इसके अलावा, 2022 बैच के आईएएस अधिकारी रंजीत मोहन यादव को परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, गढ़चिरौली और सहायक कलेक्टर, गढ़चिरौली सब डिवीजन, गढ़चिरौली के पद पर नियुक्त किया गया था, जो कुरखेड़ा सब डिवीजन, गढ़चिरौली के सहायक कलेक्टर थे.

एकेएस/एकेजे