Mumbai , 23 सितंबर . Maharashtra Government ने इस साल जून से अगस्त के बीच भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिए 1,339 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. पहले चरण में 1,339.49 करोड़ रुपए की धनराशि तत्काल किसानों के खाते में जाएगी.
राज्य Government की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह सहायता राशि राज्य आपदा राहत कोष के माध्यम से दी जाएगी. इस कोष से प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि भारी बारिश, बाढ़ और चक्रवात से फसलों को होने वाले नुकसान के लिए किसानों को एकमुश्त इनपुट सब्सिडी प्रदान की जाती है.
इस सहायता के लिए नियम और दरें 27 मार्च 2023 को जारी Governmentी निर्णय में तय की गई थीं. केंद्र Government द्वारा अधिसूचित 12 प्राकृतिक आपदाओं के अलावा, Maharashtra Government ने असामयिक बारिश, बिजली गिरने और आग लगने जैसी स्थानीय आपदाओं को भी इसमें शामिल किया है.
इसके अलावा, 22 जून 2023 के एक Governmentी निर्णय के तहत, लगातार बारिश को भी प्राकृतिक आपदा घोषित किया गया है, ताकि प्रभावित किसानों को भी सहायता मिल सके.
राज्य के संभागीय आयुक्तों ने जून से अगस्त के दौरान भारी बारिश और बाढ़ से कृषि फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया था. उनके प्रस्तावों के आधार पर Government ने यह राशि स्वीकृत की है, जिसमें 1.5 लाख करोड़ रुपए के फंड को वितरित करने की मंजूरी दी गई है, जिसमें से पहले चरण में 1339.49 करोड़ रुपए की धनराशि तत्काल जारी करने का निर्णय लिया गया है.
यह राशि सीधे उन किसानों तक पहुंचेगी जिनकी फसल बाढ़ या भारी बारिश की वजह से खराब हो गई थी. Government की घोषणा के बाद किसानों में खुशी है, किसानों ने Government का आभार जताया.
Maharashtra में बाढ़ आने की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. अभी भी कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी हुई है.
–
एसएके/डीएससी