महाराष्ट्र : महिला सरकारी अधिकारी ने करोड़ों की संपत्ति के लिए कराई ससुर की हत्या

नागपुर, 12 जून . महाराष्ट्र में करोड़ों की संपत्ति बुजुर्ग के लिए मौत का कारण बन गई. बहू ने ही साजिश रचकर अपने ससुर की हत्या करवा दी.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि हत्या करीब 20-22 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति हड़पने के लिए की गई थी.

नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने मीडिया को बताया, “22 मई को बिजनेसमैन पुरुषोत्तम पुट्टेवार की ‘हिट-एंड-रन’ हत्या के बाद मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.”

मामले में मुख्य आरोपी अर्चना मनीष (53) पुट्टेवार है. वह गढ़चिरौली जिला नगर नियोजन विभाग में सहायक निदेशक हैं. पुलिस ने अर्चना को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. अर्चना के ससुर पुरुषोत्तम पुट्टेवार को एक कार ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी.

पुलिस प्रमुख ने कहा, “मामले में अर्चना पुट्टेवार के बड़े भाई प्रशांत पारलेवार उनकी कथित मिलीभगत के लिए पुलिस की रडार पर है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.”

पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने कहा कि प्रशांत पारलेवार नागपुर में एमएसएमई विभाग में निदेशक हैं. पुलिस अब पुरुषोत्तम पुट्टेवार की हत्या से उनके संबंध और संपर्क का पता लगा रही है. मामला मूल रूप से सड़क दुर्घटना के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में हत्या का मामला बना दिया गया.”

क्राइम के डीसीपी निमिष गोयल ने बताया, “भाई-बहन अर्चना एम. पुट्टेवार और प्रशांत पारलेवार के अलावा गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में उनकी सहायक पायल नागेश्वर, परिवार का ड्राइवर सार्थक बागड़े और दो अन्य नीरज इमजे और सचिन धार्मिक शामिल हैं.”

पुलिस ने अब तक लगभग 17 लाख रुपये कीमत का सोना, नकदी, मोबाइल और एक कार बरामद की है, जो कि इस जघन्य हत्या के लिए कथित तौर पर दी गई रकम थी. इस हत्या को दुर्घटना का रूप दिया गया था.

22 मई को पुरुषोत्तम पुट्टेवार अपनी पत्नी से मिलने के बाद पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

रविंद्र सिंघल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी संपत्ति की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये थी और विवाद करीब 20-22 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर था.

पुलिस प्रमुख सिंघल ने बताया कि मई में आरोपियों ने पुरुषोत्तम पुट्टेवार को मारने के दो असफल प्रयास किए थे, लेकिन वह मामूली रूप से घायल हो गए थे, इसलिए परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.

इसी बीच हत्या के बाद ड्राइवर बागड़े जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा पर चला गया. मंगलवार को लौटने पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अर्चना एम. पुट्टेवार फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. जबकि अन्य आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएघा. आगे की जांच जारी है.

एफजेड/एबीएम