नई दिल्ली, 28 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन चार निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की है, जिसे वह अपने कोटे से राज्य में अपने सहयोगियों के साथ साझा कर रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले की पार्टी का नाम भी शामिल है.
इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी किया है. भाजपा की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा है, ”भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्णय के अनुसार निम्नलिखित सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.”
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) कलिना से अपना प्रत्याशी उतारेगी.
बडनेरा से युवा स्वाभिमान पार्टी, गंगाखेड से राष्ट्रीय समाज पक्ष और शाहुवाडी से जन सुराज्य शक्ति पक्ष का प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोकेगा.
इस बार महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) तीनों दल महा विकास अघाड़ी में हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं, चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी.
–
एसके/एकेजे