महाराष्ट्र चुनाव की जीत राष्ट्र की जीत है : अरुण चतुर्वेदी

जयपुर, 24 नवंबर . भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को से बात की. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

अरुण चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठे वादे कर जनता का वोट पाने की साजिश रची थी. अब जनता उनके षडयंत्र को भली-भांति समझ चुकी है. जनता ने इसका जवाब पहले हरियाणा में और अब महाराष्ट्र में दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत निश्चित रूप से राष्ट्र की जीत है.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सातवां राज्य है जहां तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है. वहां की जनता ने कांग्रेस के कुशासन को देखा है. महाराष्ट्र की जनता को विकास चाहिए और उन्हें लगा है कि महाराष्ट्र में विकास ‘महायुति’ सरकार ही कर सकती है. जनता ने झूठे वादे पर नहीं, जमीनी स्तर पर होने वाले काम को ध्यान में रखकर वोट किया है. हम सभी ने देखा है कि कांग्रेस का मतलब एक परिवार होता है, हमने देखा है कि वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी जब नामांकन दाखिल कर रही थीं तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बाहर रखा गया था. परिवार के सभी लोग नामांकन के दौरान एक साथ थे. कांग्रेस परिवार को लेकर चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी में दूसरे शख्स का सम्मान नहीं हो सकता है.”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं. वे विदेशों में जाकर भारत विरोधियों के साथ बैठकर देश के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं. देश के आंतरिक मामलों की चर्चा कर देश की नीतियों को कमजोर करने का काम किया है. आज यही वजह है कि जनता कांग्रेस को जवाब दे रही है. बॉर्डर पर जवान लड़ रहे थे, कांग्रेस सवाल उठा रही थी. भारत जब सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो कांग्रेस उस पर भी सवाल उठाती है. जनता यह सब देख रही है.

संभल में पथराव की घटना पर उन्होंने कहा है कि देश में कुछ तत्व ऐसे हैं जो शांति नहीं चाहते. साल 2014 से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकारों ने तुष्टिकरण की राजनीति की है, जिसकी वजह से लगातार ऐसे तत्व मजबूत होते गए. पिछले 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या मुक्त हुआ है. ऐसे असंख्य मंदिर हैं जिन्हें तोड़कर मस्जिदें बनाई गई थीं. अब जब संभल को लेकर कोर्ट का आदेश आया है और सर्वे का आदेश दिया गया है तो अराजकता फैलाकर इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

भाजपा नेता ने कहा, “मैं ऐसे लोगों से बस यही कहना चाहता हूं कि वे भूल गए हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है और देश बदल रहा है. अब देश में ‘सबका साथ-सबका विकास’ चलेगा.”

डीकेएम/एकेजे