महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, प्रधानमंत्री मोदी के लिए मांगा आशीर्वाद

उज्जैन, 24 अगस्त . Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे Sunday को Madhya Pradesh के उज्जैन पहुंचे और विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के लिए बाबा महाकाल से आशीर्वाद मांगा. साथ ही, उन्होंने महाकाल मंदिर में Maharashtra की जनता और खासकर किसानों की सुख-समृद्धि की कामना की.

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा कि Maharashtra की जनता और किसान समृद्ध हों, राज्य का गौरव बढ़े और सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है. उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister Narendra Modi को भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त हो, यह प्रार्थना की है. वह हमारे देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं.”

उपChief Minister ने कहा, “यहां आने के बाद मन को अद्भुत ऊर्जा मिलती है. महाकाल के दर्शन से हर समस्या का समाधान होता है. देश और Maharashtra की सुख-समृद्धि के लिए मैंने प्रार्थना की है. लाखों लोग यहां श्रद्धा और आस्था के साथ आते हैं, और यहां से संतोष और समाधान लेकर लौटते हैं. यह स्थान प्रेरणा, सेवा और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है. सीलिए आज हम सभी ने गहरी आस्था और भक्ति के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं.”

इससे पहले, उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने गर्भगृह के द्वार से भगवान महाकाल को प्रणाम किया और माथा टेककर आशीर्वाद लिया. उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर ध्यान किया और गहराई से शिव साधना में लीन रहे. उपChief Minister ने मंदिर परिसर में स्थित भगवान वीरभद्र के भी दर्शन किए. मंदिर पहुंचने पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने उपChief Minister शिंदे का स्वागत और सत्कार किया. मंदिर में उन्होंने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

डीसीएच/