महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने की घायल बाइक सवार की मदद, अस्पताल में भर्ती कराया

ठाणे, 26 जनवरी . गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक बार फिर मानवीय चेहरा दिखा. ठाणे में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम जब मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक की दूसरी लेन का उद्घाटन करने जा रहे थे, तब उन्होंने रास्ते में हादसे का शिकार हुए एक बाइक सवार युवक की मदद की.

गणतंत्र दिवस पर ठाणे में ध्वजारोहण और परेड कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम शिंदे दोपहर 1 बजे ठाणे से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. उनका काफिला जब पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे पर घाटकोपर के पास पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि सड़क पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके बाद, एकनाथ शिंदे ने अपना काफिला रोका और गाड़ी से उतरकर घायल युवक का हाल पूछा.

दुर्घटना के कारण युवक के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. शिंदे ने तुरंत वहां मौजूद लोगों से मदद ली और युवक को अस्पताल भिजवाया. इतना ही नहीं, एकनाथ शिंदे ने अपने काफिले की एक गाड़ी और पुलिस सुरक्षा के साथ घायल युवक को राजावाड़ी अस्पताल भेजा.

इससे पहले, नवंबर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एकनाथ शिंदे ने सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मदद की थी. दरअसल, दीपावली की रात एक बाइक सवार घर जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया था. हादसे के बाद शिंदे ने अपना काफिला रोककर सड़क पर जख्मी पड़े युवक की मदद की थी. शिंदे ने उस वक्त अपने साथ मौजूद डॉक्टर्स की टीम को बुलाया और जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कराकर उसे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने इस घटना की पुष्टि की थी. सीएमओ ने बताया था कि चुनावी भागदौड़ के बीच मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखने को मिली, जहां वह खुद एक जख्मी को देखकर रुक गए और मदद की. उस वक्त एकनाथ शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

पीएसके/एएस