वाशिम, 20 मार्च . महाराष्ट्र के वाशिम जिले के बाभुलगांव क्षेत्र में 14 वर्षीय अनिकेत संतोष सादुडे का 12 मार्च की रात को अपहरण कर लिया गया था. घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है, जिससे परिवारवालों की चिंता और बढ़ गई है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अनिकेत के परिवार से फोन पर बात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि मामले में तेजी से जांच की जाएगी.
उन्होंने अनिकेत के परिवार को दिलासा दिया और कहा कि मामले की जांच में पूरी तत्परता से काम किया जाएगा. उन्होंने पुलिस को और तेजी से काम करने के निर्देश दिए.
वाशिम पुलिस ने अनिकेत के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार क्षेत्र में तलाश कर रही हैं.
गत 12 मार्च को बाभुलगांव में ननमुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दूल्हे को गांव से बाहर ले जाया गया, जिसमें लोग डीजे की धुन पर बड़े आनंद के साथ नाच रहे थे. अनिकेत भी इस जुलूस में शामिल हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि वह अचानक गायब हो गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस के प्रयासों के बावजूद, आठ दिन बाद भी कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है. इस कारण अनिकेत के परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं. पुलिस की टीमें अब भी इलाके में खोजबीन कर रही हैं, ताकि किसी तरह की कोई जानकारी मिल सके और अनिकेत को ढूंढा जा सके.
–
एकेएस/एकेजे