महाराष्ट्र : हौद में गिरने से बच्चे की मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

अहमदनगर, 5 अगस्त . महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बच्चे की हौद में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

यह घटना अहमदनगर के मुकुंदनगर की है. समर शेख (4) गली के किनारे से गुजर रहा था. उसका पैर हौद पर पड़ गया और वो उसके अंदर जा गिरा. हौद में गिरने से बच्चे की जान चली गई. बताया जा रहा है कि हौद का ढक्कन कमजोर था, जिसकी वजह से मासूम हादसे का शिकार हो गया.

यह घटना मुकुंदनगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चा जिस समय हौद में गिरा उस वक्त गली में और कोई भी नजर नहीं आ रहा था. समर हौद के अंदर से मदद के लिए पुकार रहा होगा, लेकिन बदकिस्मती से उस वक्त वहां पर उसकी सहायता के लिए कोई मौजूद नहीं था.

समर बीती रात करीब 6 बजे अपने घर से निकला था. वो देर रात 10 बजे तक वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता सताने लगी. घर वालों ने मासूम बच्चे की तलाश शुरू की. घंटों बाद भी समर का कुछ पता नहीं चला, तब उन्होंने गली की बेकरी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया.

सीसीटीवी फुटेज देखकर मासूम के परिजन और स्थानीय लोग दंग रह गए. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए पहुंच गए. चार साल के मासूम को हौद से निकालने की जद्दोजहद शुरू हुई. समर को जब तक हौद से निकाला गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम समर की सांसे थम चुकी थी.

मासूम बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्हें इस हादसे से गहरा सदमा पहुंचा है. समर जब घर से निकला होगा तो उसके माता-पिता ने यह नहीं सोचा होगा कि वो अपने बच्चे का चेहरा आखिरी बार देख रहे हैं. वो समर का घर पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन मासूम घर नहीं लौट सका और दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया.

उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. हौद में गिरकर बच्चे की मौत से लोग बेहद दुखी और चिंतित हैं. उन्हें अपने बच्चों की भी चिंता सताने लगी है.

एसएम/