महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर सतीश शाह को दी श्रद्धांजलि, अभिनय को किया याद

Mumbai , 25 अक्टूबर . कॉमेडी फिल्मों में अपने रोल से सबको गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. उनके निधन पर Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख जताया है.

Chief Minister कार्यालय ने कहा कि एक बहुमुखी Actor के रूप में सतीश शाह ने फिल्म और रंगमंच उद्योग में अपनी अनूठी और अमिट छाप छोड़ी है. अपने सहज और सुंदर अभिनय के माध्यम से वे अपने द्वारा निभाई गई भूमिकाओं के माध्यम से प्रशंसकों के दिलों में सदैव बने रहेंगे.

Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर सतीश शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Chief Minister कार्यालय ने कहा कि सतीश शाह ने फिल्म जगत, रंगमंच और टेलीविजन, तीनों माध्यमों में काम करते हुए प्रशंसकों की सराहना अर्जित की. उनका सफर हास्यप्रद, सहज और विशुद्ध मनोरंजक भूमिकाओं से लेकर चरित्र Actor तक का रहा है. वे एक सच्चे और ईमानदार Actor के रूप में जाने जाते थे जो अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करते थे.

दिवंगत Actor ने मराठी फिल्मों का गौरव बढ़ाया. उन्होंने दादा कोंडके की फिल्म में भूमिका निभाकर मराठी प्रशंसकों की सराहना अर्जित की. सतीश शाह के निधन से कला जगत को क्षति हुई है. इस क्षेत्र में पीढ़ियों को जोड़ने वाली एक मार्गदर्शक कड़ी का निधन हो गया है.

हम सतीश शाह के परिवार और उनके प्रशंसकों के दुःख में शामिल हैं, और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें यह आघात सहने की शक्ति मिले. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Actor सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

इससे पहले Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि वे भारतीय सिनेमा जगत के प्रख्यात Actor सतीश शाह के निधन की खबर से स्तब्ध हैं.

‘जाने भी दो यारों,’ ‘मैं हूं ना,’ ‘कहो ना प्यार है,’ ‘हम साथ साथ हैं,’ और ‘जुड़वा’ जैसी फिल्में एवं ’साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे धारावाहिक में अपने अभिनय और अपनी अद्भुत हास्य शैली से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया.

उनके जाने से भारतीय कला क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार, परिचितों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति प्रदान करें.

एमएस/डीकेपी