राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अनिल बोंडे के बयान से महाराष्ट्र भाजपा का किनारा

नागपुर, 18 सितंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अनिल बोंडे के विवादित बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है. दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान का भाजपा ने समर्थन किया है.

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के बाद, भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने भी राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा क‍ि राहुल गांधी की जुबान जला दी जानी चाहिए. भाजपा ने बोंडे के इस बयान से किनारा कर दिया है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह अनिल बोंडे के बयान का समर्थन नहीं करते.

वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की ओर से राहुल गांधी के पासपोर्ट रद्द करने वाले बयान पर उन्होंने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि रामदास अठावले ने सोच समझकर ही बोला होगा, राहुल गांधी जब-जब विदेश जाते हैं, वह देश को बदनाम करते हैं.

महाराष्ट्र में महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए पद का महत्व नहीं है. तीनों दलों नेता और पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में यह तय किया जाएगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा. हमें पक्ष या विपक्ष में बैठने से फर्क नहीं पड़ता. हमें बस इस बात का डर है कि महाराष्ट्र में अगर महा विकास अघाड़ी की सरकार आती है, तो केंद्र सरकार की सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार ही उद्धव ठाकरे की सरकार में केंद्र की 13 योजनाओं को बंद कर दिया गया था और अब लाडकी बहिण योजना बंद करने की बात कह रहे हैं.

आपको बताते चलें, संजय गायकवाड ने बीते दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया था. गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. इस बयान के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में संजय गायकवाड़ के खिलाफ बुलढाणा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पीएसके/सीबीटटी