एजाज खान के ‘हाउस अरेस्ट’ पर भड़कीं महाराष्ट्र भाजपा महिला अध्यक्ष, ‘अश्लील’ शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग

मुंबई, 2 मई . बिग बॉस 7 के पूर्व प्रतियोगी और एक्टर एजाज खान अपने अश्लील शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने रियलिटी सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने इस शो को “अश्लीलता का प्रतीक” बताया है.

चित्रा वाघ ने एक्स पर शो का एक क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में एजाज प्रतियोगियों के साथ अशोभनीय बातचीत करते और उन्हें आपत्तिजनक सीन करने के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट देना बंद करें! एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर प्रतिबंध लगाएं.”

उन्होंने कहा, “एजाज खान खुद को अभिनेता कहते हैं और उनका शो ‘हाउस अरेस्ट’ अश्लीलता की पराकाष्ठा है. यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होता है और इसके क्लिप अब सोशल मीडिया पर खुलेआम घूम रहे हैं, जो बेहद घिनौने हैं. ऐसा कंटेंट बच्चों के मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध है.”

चित्रा वाघ का कहना है कि इस तरह के शो सांस्कृतिक मूल्यों को नीचा दिखाते हैं और भविष्य की पीढ़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं.

उन्होंने कहा, “ऐसे शो न केवल हमारी संस्कृति का अपमान हैं, बल्कि हमारे समाज के नैतिक स्वास्थ्य पर भी हमला हैं. ये भविष्य की पीढ़ियों के दिमाग पर हमला हैं.”

उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, “मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह करती हूं कि वे न केवल उल्लू ऐप बल्कि ऐसे सभी ऐप पर तुरंत प्रतिबंध लगाएं, जो इस प्रकार की सामग्री बनाते हैं. ‘हाउस अरेस्ट’ केवल सामग्री नहीं है, यह हमारे समाज के मूल्यों पर हमला है.”

एजाज को ‘रक्त चरित्र’ और ‘अल्लाह के बंदे’ जैसी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है और उन्होंने ‘रहे तेरा आशीर्वाद’ और ‘कहानी हमारे महाभारत की’ सहित कई टेलीविजन शो में अभिनय किया है.

उन्होंने साल 2013 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए “बिग बॉस 7” में भाग लिया था.

एफएम/केआर