महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने वसई विधानसभा सीट से विजय पाटिल को दिया टिकट

पालघर, 26 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने पालघर जिले की वसई विधानसभा सीट से विजय पाटिल को टिकट दिया है. उन्होंने टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

कांग्रेस प्रत्याशी विजय पाटिल ने शनिवार को से खास बातचीत में कहा, “मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए वसई विधानसभा सीट से टिकट दिया है. साथ ही मैं महाराष्ट्र के पार्टी नेताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं.”

उन्होंने कहा, “मैं शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष और एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस सीट को कांग्रेस को देने का फैसला किया है. इस सीट पर पहले से कई नेता दावेदारी ठोक रहे थे, मगर उन्होंने कांग्रेस को सीट दी है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस सीट पर कांग्रेस की जीत होगी.”

वसई विधानसभा सीट पालघर जिले में आती है. पालघर में पड़ने वाली छह विधानसभा सीटों में से एक सीट ‘वसई’ कांग्रेस को मिली है.

महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 23 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र कांग्रेस ने भुसावल (एससी) से राजेश मानवटकर, जलगांव (जामोद) से स्वाति संदीप वाकेकर, अकोट से महेश गंगे, वर्धा से शेखर प्रमोद बाबू शेंडे, सावनेर से अनुजा सुनील केदार, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और कामठी से सुरेश यादवराव भोयर, भंडारा (एससी) से पूजा ठवकर, अर्जुनी-मोरगांव (एससी) से दलीप बंसोड और आमगांव (एसटी) से राजकुमार पुरम को उम्मीदवार बनाया है.

इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 48 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. अब तक पार्टी ने 71 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 85-85 फॉर्मूले के तहत अब पार्टी को सिर्फ 14 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है.

एफएम/एकेजे