नागपुर, 6 मई . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए महानगर पालिका चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
सुप्रीम कोर्ट के महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना चार सप्ताह के अंदर निर्देश देने पर देशमुख ने कहा, “बड़ी ताज्जुब की बात है कि पिछले 4 साल से महाराष्ट्र में न नगर पालिका, न महानगरपालिका, न जिला परिषद और न पंचायत समिति का कोई चुनाव हुआ है. सभी जगह एडमिनिस्ट्रेटर बैठे हुए हैं. काफी समय से मांग की जा रही थी कि जल्द से जल्द नगर पालिका, महानगरपालिका और पंचायत समिति के चुनाव होने चाहिए.
उन्होंने कहा, “बहुत खुशी की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य शासन को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द 4 महीने के अंदर यह चुनाव होने चाहिए. जल्द से जल्द यह प्रक्रिया राज्य शासन को चालू करना चाहिए. यहां पर नगर पालिका, जिला परिषद, महानगरपालिका का कोई प्रतिनिधि नहीं था, जिसके कारण एक अधिकार से मनमानी कारोबार चल रहा था, अब वह सब बंद हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने जल्द से जल्द चुनाव कराने का आदेश दिया.”
7 मई को देश भर में व्यापक मॉक ड्रिल वाले भारत सरकार के आदेश पर अनिल देशमुख ने कहा, “जिस तरह की स्थिति फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच में बन रही है, उससे युद्ध की संभावना दिखती है. अगर युद्ध होता है तो अपनी तैयारी होनी चाहिए. जो हवाई हमला होता है, आम लोगों को उसकी जानकारी होनी चाहिए. कोई हवाई हमला होता है तो किस तरह से सतर्कता बरतनी है, उसके लिए 7 मई (बुधवार) को मॉक ड्रिल होने वाला है. यह अच्छी बात है.”
उन्होंने कहा, “आगे युद्ध नहीं होना बहुत अच्छी बात है, लेकिन युद्ध की स्थिति आई तो ऐसे समय में कम से कम नुकसान हो, उसके लिए मॉक ड्रिल बहुत उपयुक्त है. सभी लोगों को इसकी जानकारी मिलेगी कि अपना बचाव कैसे करना है.”
–
एससीएच/डीएससी