महाराष्ट्र: मुंबई के आरए स्टूडियो में 15-20 बच्चों को बनाया बंधक, आरोपी गिरफ्तार

Mumbai , 30 अक्टूबर . Maharashtra की राजधानी Mumbai से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के नामचीन आरए स्टूडियो के फर्स्ट फ्लोर पर चल रही एक्टिंग क्लास में 15 से 20 बच्चों को बंधक बनाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया.

यहां एक आरोपी ने क्लास के बच्चों को बंधक बना लिया था. घटना की सूचना पर पहुंची Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Mumbai Police ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है. उचित सत्यापन के बाद अन्य विवरण जल्द से जल्द साझा किए जाएंगे.

Police ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित आर्या नाम के एक व्यक्ति ने Mumbai के पवई इलाके में कुछ बच्चों को बंधक बना लिया था. उसने एक वीडियो जारी कर कथित तौर पर कहा कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया तो वह आग लगा देगा और खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा. वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है और Police आरोपी से पूछताछ कर रही है.

संयुक्त Police आयुक्त ने कहा कि 17 बच्चे और एक सीनियर सिटीजन को बंधक बनाया गया था. पहले बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो Police जबरन स्टूडियो में घुस गई. दोपहर 1.45 बजे Police को कॉल आया था. मौके पर कुछ केमिकल और एयर गन मिली है.

बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. Mumbai Police के लिए यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था.

बता दें कि यह घटना दिनदहाड़े हुई. क्लास में बंधक बनाए गए बच्चों को खिड़की से झांकते हुए देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने Police-प्रशासन से बच्चों को बचाने की गुहार लगाई. वहीं, Police ने पूरी बिल्डिंग को घेर कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एमएस/डीकेपी