![]()
डोंबिवली, 16 नवंबर . social media पर खुद को ‘रील स्टार’ बताने वाले युवक शैलेश रामुगड़े का एक बड़ा कारनामा सामने आया है. आरोपी social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बड़ी कंपनियों में काम करने वाली उच्च शिक्षित युवतियों से पहले दोस्ती करता था और फिर उनको प्रेम जाल में फंसाकर किसी न किसी बहाने उनसे पैसे और गहने ऐंठता था.
विष्णुनगर Police ने आरोपी के पास से 37 लाख रुपए की कीमत के गहने, लगभग 1 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू और चार आईफोन जब्त किए हैं.
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब डोंबिवली के एक हाई प्रोफाइल परिवार की युवती के महंगे गहने अचानक गायब हो गए. पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने ये गहने अपने प्रेमी शैलेश रामुगड़े को दिए थे. परिवार ने तुरंत Police को सूचना दी.
शैलेश पर एक मशहूर रील स्टार और दो वेब सीरीज में काम कर चुके Actor बनकर कई युवतियों से ठगी करने का आरोप है. इससे पहले ठाणे के कपूरबावड़ी Police स्टेशन में उसके खिलाफ दो महिलाओं से ठगी के मामले दर्ज हैं.
वरिष्ठ Police निरीक्षक राम चोपड़े और Police निरीक्षक गहिनीनाथ सरजेराव गमे को जांच के दौरान पता चला कि शैलेश ने डोंबिवली में कई युवतियों को इसी तरह ठगा है. उसे ठाणे के हीरानंदानी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से गहने, एक बीएमडब्ल्यू कार और आईफोन बरामद किए गए.
Police ने बताया कि शैलेश इंस्टाग्राम के जरिए युवतियों से संपर्क करता था, प्यार का नाटक करता और बहाने बनाकर पैसे और गहने लेता और फिर उन्हें छोड़ देता. ठगी के शिकारों में उच्च शिक्षित और आईटी क्षेत्र में कार्यरत उच्च पदस्थ युवतियां शामिल हैं. सहायक Police आयुक्त सुहास हेमाडे ने बताया कि इस मामले में और भी शिकायतें मिलने की संभावना है.
फिलहाल, Police आरोपी से पूछताछ कर रही है. Police का मानना है कि पूछताछ में उसकी ठगी का शिकार हुईं, कुछ और युवतियों के भी नाम सामने आ सकते हैं.
–
एमएस/एबीएम