संस्कृत विद्यालय के छात्र के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर बना रहा है ‘महाप्रसाद’, छात्रों ने पीएम मोदी को कहा, ‘थैंक्यू’

वाराणसी, 22 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वाराणसी के संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा ‘महाप्रसाद’ परोसा जा रहा है. इससे छात्रों को भोजन बनाने की चिंता से मुक्ति मिली है और वह अपना पूरा समय अपनी पढ़ाई पर लगा रहे हैं. पीएम मोदी की इस पहल की यहां पर दूर-दराज इलाकों से पढ़ने आए छात्रों ने सराहना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को वाराणसी में संस्कृत विद्यालय के छात्रों और अस्पताल में तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन की पहल की शुरुआत की. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि 8 फरवरी 2024 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की बोर्ड बैठक हुई, जिसमें कई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई. इन योजनाओं का उद्घाटन 20 फरवरी 2024 को हुआ. जिसमें छात्रों को पाठ्य पुस्तकें बांटी गईं. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से जिन-जिन विद्यालयों को चिन्हित किया गया. वहां भोजन पहुंचाया जा रहा है और सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी रखा जाता है. जिससे संतुलन बना रहे. आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि एक दिन पहले हमें जानकारी मिल जाती है कि कितना भोजन तैयार करना है. इसके अनुसार भोजन तैयार किया जाता है.

रानी पद्मावती तारा योग तंत्र आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश झा ने कहा कि हमारे छात्रावास में 40 छात्र रहते हैं, और कुछ छात्र जो बाहर से पढ़ने के लिए आते हैं, वे भी यहां खाना खाते हैं. सुधुर गांव और भवतपुरथ से भी छात्र हमारे यहां आते हैं. उन्हें भी भोजन मिल रहा है.

छात्र पुष्पेंद्र पांडे ने कहा कि मैं इस पहल से बहुत प्रसन्न हूं कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से हमें हर सुबह भोजन मिलता है. शाम को यहां प्रसाद भी बनता है, जिसे हम सभी ग्रहण करते हैं.

कमलेश ने कहा कि पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं कि उनकी वजह से हमें बाबा विश्वनाथ के यहां से प्रसाद मिलता है. इससे समय काफी बच रहा है, जिसका उपयोग हम अपनी पढ़ाई के लिए कर रहे हैं.

डीकेएम/