तमिलनाडु के सलेम में महाकुंभभिषेकम समारोह आयोजित, दुनिया की सबसे ऊंची नंदी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

सलेम, 2 फरवरी . तमिलनाडु के सलेम स्थित श्री राजलिंगेश्वर मंदिर में भव्य महाकुंभभिषेकम समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. इस धार्मिक अनुष्ठान में सलेम, अथुर, वलप्पाडी और आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तों ने भाग लिया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान, हवन और अभिषेक किया गया.

यह मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी सबसे अनूठी विशेषता यहां स्थापित 45 फीट ऊंची अधिकारा नंदी प्रतिमा है, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची नंदी प्रतिमा माना जाता है. इस प्रतिमा की भव्यता श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है और यह मंदिर की प्रमुख पहचान बन गई है. मंदिर के गर्भगृह में स्थापित 15 फीट ऊंचे शिवलिंग की भी विशेष मान्यता है. भक्तों को इस लिंगम पर अपने हाथों से अभिषेक करने का अवसर मिलता है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस अभिषेक से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

महाकुंभभिषेकम के दौरान पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था. मंत्रोच्चारण और वैदिक अनुष्ठानों के बीच श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा में लीन नजर आए. मंदिर के संस्थापक राजावेल स्वामीगल और उत्सव समिति ने इस भव्य आयोजन की सभी व्यवस्थाएं संभाली, जिससे समारोह पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हो सका.

श्रद्धालुओं ने नंदी प्रतिमा और शिवलिंग का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अभिषेक में भाग लिया. इस आयोजन को देखने के लिए न केवल तमिलनाडु बल्कि देशभर से भक्त पहुंचे. मंदिर प्रशासन ने बताया कि महाकुंभभिषेकम जैसे अनुष्ठान न केवल धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखते हैं, बल्कि समाज में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी करते हैं.

पीएसएम/