महाकुंभ : धीरे-धीरे ठीक कर ली जाएगी यातायात व्यवस्था : बिहार पुलिस महानिदेशक

पटना, 12 फरवरी . बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लगे जाम को लेकर बुधवार को कहा कि महाकुंभ में जिस दिन शाही स्नान होता है, उससे पहले बिहार से यूपी जाने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया जाता है, ताकि उत्तर प्रदेश में ‘प्रेशर’ नहीं पड़े. इस कारण कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान पड़ता है, लेकिन धीरे-धीरे यातायात को व्यवस्थित कर लिया जाएगा.

दरअसल, पिछले दो-तीन दिनों से रोहतास और कैमूर के तीन-चार जगहों पर लंबा जाम लगा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रोहतास के शिवसागर इलाके में कैमूर के मोहनिया और दुर्गावती क्षेत्र से निकलना लोगों के लिए मुश्किल भरा हो गया है.

बताया जा रहा है कि जाम की यह स्थिति दोनों लेन की है. महाकुंभ जाने और वहां से लौटने वाले वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डायवर्जन भी जाम हो जा रहे हैं. इस इलाके से गुजरने वाले ज्यादातर वाहन महाकुंभ जाने वाले होते हैं.

इसी तरह कैमूर के मोहनिया में भी जाम के हालात कमोबेश ऐसे ही हैं. दोनों लेन पर पिछले दो दिनों से भीषण जाम है. जाम में फंसने वाले यात्रियों में बिहार के अलावा झारखंड के भी लोग हैं. सड़कों पर जाम के कारण गाड़ियां धीरे-धीरे सरक रही हैं.

बिहार में बीमार पुलिसकर्मियों को नौकरी से रिटायर करने के सवाल पर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि सेवा संहिता में यह प्रावधान है. समय-समय पर समीक्षा की जाती है और जो सेवा, कर्तव्य उनसे अपेक्षित है, उसे पूरा नहीं करने की स्थिति में उन्हें सेवानिवृत्त करके पेंशन का प्रावधान है. यह पहले की व्यवस्था है, यह कोई नई बात नहीं है. प्रेस, पुलिस सहित अन्य स्टिकर लगे वाहनों की जांच के संबंध में उन्होंने कहा कि बहुत मामलों में ऐसा देखा गया है कि ऐसे स्टिकर का इस्तेमाल अवैध कार्यों में भी किया जा रहा है. पुलिस को कहा गया है कि इसकी जांच करें.

एमएनपी/