प्रयागराज, 26 जनवरी . दिग्गज मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंची. इस दौरान उन्होंने कुंभ की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सराहना की.
मैरीकॉम ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पहुंचकर कहा कि वह कुंभ मेले में आकर बहुत खुश हैं. उन्होंने मेले की व्यवस्था के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सराहना की.
उन्होंने कहा, “मैं महाकुंभ में पहली बार आई हूं, लेकिन यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है.” मैरीकॉम ने कहा कि मैं एक ईसाई हूं, लेकिन मैं हिंदू धर्म के बारे में अधिक जानना चाहती हूं. मैरीकॉम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. मैं महाकुंभ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देना चाहूंगी.
उन्होंने कहा कि मेले की इतनी भव्य व्यवस्था है कि कई देशों से लोग यहां आए हैं. अमेरिका और जापान से भी कुंभ के लिए लोग आए हैं. मेरी कामना है कि देश खूब तरक्की करे.
मैरीकॉम ने कहा कि कुंभ मेले में आने की मुझे बेहद सुखद अनुभूति है. मैं अपने को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मैं महाकुंभ जैसे भव्यतम आयोजन में शामिल हो सकी हूं.
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म बहुत पुराना है. उसका सम्मान सदैव रहेगा. क्रिश्चियन और हिंदू एक दूसरे को हमेशा प्यार बांटते रहे हैं. इस कुंभ मेले का हिस्सा बनना मेरे लिए एक महान क्षण है.
ज्ञात हो कि 29 तारीख को मौनी अमावस्या के दिन दूसरे अमृत स्नान के लिए तीर्थनगरी प्रयागराज में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा ली है.
–
विकेटी/एएस