महाकुंभ नगर, 2 फरवरी . प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस बार न केवल भारतीय बल्कि विदेशियों का भी जमावड़ा देखने को मिल रहा है. भारतीय संस्कृति और आस्था के इस अद्भुत मेले को देखने के लिए इंग्लैंड से आए एक दंपति ने अपने अनुभव साझा किए हैं.
दंपत्ति चार्ल्स और एलिसा ने हाल ही में अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर महाकुंभ के इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं.
महाकुंभ के दृश्य और वहां की अलौकिकता से आकर्षित चार्ल्स और एलिसा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हम कल ही यहां आए हैं और यहां की संस्कृति और लोगों की गर्मजोशी को देखकर हम बहुत खुश हैं. यहां की भीड़, ऊर्जा और वातावरण में कुछ खास है. कल सुबह हम भी गंगा में स्नान करेंगे.”
चार्ल्स ने से बात करते हुए कहा कि मैं इंग्लैंड से हूं और यह मेरा पहला अनुभव है भारत में. यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. पुलिस, स्थानीय परिवहन और सुविधाओं ने हमारी बहुत मदद की है. लोग बहुत सहायक हैं और हमें बहुत समर्थन मिल रहा है. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
वहीं, एलिसा ने कहा कि भारत में आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. हम कल ही यहां पहुंचे और आज यहां घूमने निकले. यहां के लोग बहुत मददगार, दयालु और अच्छे हैं. यह हमारा भारत में पहला दौरा है और हम इसे कभी नहीं भूलेंगे.
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ विदेशों से भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. महाकुंभ के जरिए यहां की धार्मिक महत्ता और सांस्कृतिक धरोहर दुनिया भर में फैल रही है.
–
पीएसके/