दिल्ली/मोहाली, 30 दिसंबर . महाकुंभ के महत्व और तैयारियों को जन-जन तक पहुंचाने और इसे भारतीय संस्कृति का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए योगी सरकार ने मोहाली और दिल्ली में भव्य रोड शो का आयोजन किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों ने रोड शो का नेतृत्व करते हुए पंजाब और दिल्ली की आम जनता के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
दिल्ली में आयोजित रोड शो का नेतृत्व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने किया. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली की जनता को आमंत्रित करते हुए महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की ‘महान धरोहर’ बताया.
मोहाली में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, होम गार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने भव्य रोड शो का नेतृत्व किया.
उन्होंने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब की जनता को प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
रोड शो के दौरान प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए मंत्रियों ने महाकुंभ को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, समावेशी भारत’ की दिव्य झांकी बताया.
उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है. प्रयागराज महाकुंभ में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के आने की संभावना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और डिजिटल महाकुंभ के रूप में तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेले को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त और पर्यावरण अनुकूल बनाने के साथ-साथ 400 स्कूलों के प्रधानाचार्यों और लाखों बच्चों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया है.
उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि 100 बेड के अस्पताल समेत कई मेडिकल सुविधाएं मेला क्षेत्र में उपलब्ध कराई गई हैं. साथ ही, डिजिटल अनुभव के लिए एआई चैटबॉट, क्यूआर आधारित पास और गूगल मैप एकीकरण जैसी सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं. मोहाली और दिल्ली में आयोजित रोड शो में गणमान्य व्यक्तियों, ट्रैवल ऑपरेटर्स, मीडिया प्रतिनिधियों और स्थानीय उद्योगपतियों ने भाग लिया.
–
एसके/एबीएम