Mumbai , 5 अगस्त . Maharashtra के कोल्हापुर जिले में नंदनी मठ को माधुरी उर्फ महादेवी हाथी को वापस लाने के लिए राज्य Government का साथ मिला है. राज्य Government इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेगी. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में Government, मठ के साथ है और उसे वापस लाने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करेगी.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Tuesday को स्पष्ट किया कि राज्य Government इस मामले में मठ के साथ है और Government भी अलग से पुनर्विचार याचिका दायर कर Supreme court में अपनी स्थिति रखेगी.
Chief Minister की अध्यक्षता में मंत्रालय के कैबिनेट हॉल में माधुरी हथिनी के मुद्दे पर बैठक हुई. इस दौरान उपChief Minister अजीत पवार, वन मंत्री गणेश नाइक, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, जनस्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर, नंदनी मठ के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Chief Minister फडणवीस ने कहा कि नंदनी मठ की परंपराओं और स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर कानूनी प्रक्रिया के जरिए माधुरी हथिनी को वापस लाने की कोशिश की जाएगी. पिछले 34 साल से माधुरी मठ में है और जनता चाहती है कि वह वापस आए. इसके लिए राज्य Government पुनर्विचार याचिका दायर करेगी और मठ को भी अपनी याचिका में Government को शामिल करना चाहिए. वन विभाग की ओर से Supreme court में विस्तृत पक्ष रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसमें उच्च-स्तरीय समिति और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सुझावों को लागू किया जाएगा. हथिनी की देखभाल के लिए डॉक्टरों सहित एक टीम बनाई जाएगी और जरूरी सहायता दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू सेंटर जैसी व्यवस्था भी की जाएगी. Government इस याचिका में एक स्वतंत्र समिति गठित करने का अनुरोध भी करेगी.
Chief Minister ने यह भी कहा कि इस मामले में नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे.
वहीं, उपChief Minister अजीत पवार ने कहा कि वन विभाग को Maharashtra से बाहर ले जाए गए सभी हाथियों की जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए.
इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य Government को नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए माधुरी हथिनी को वापस लाने की पहल करनी चाहिए.
–
एफएम/