मध्य प्रदेश पर बजट से ज्यादा का कर्ज: कमलनाथ

Bhopal , 29 अक्टूबर . Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर कहा कि अब तो बजट से ज्यादा राज्य पर कर्ज हो गया है. राज्य Government लगातार कर्ज ले रही है.

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि Madhya Pradesh की Government की आमदनी और खर्च के बीच आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया वाली स्थिति आ गई है. प्रदेश Government ने एक बार फिर से 5,200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है. इसके बाद प्रदेश के ऊपर कुल कर्ज की राशि अब 4.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है, जबकि Madhya Pradesh Government का बजट 4.21 लाख करोड़ रुपए है.

कमलनाथ ने Government की आमदनी और कर्ज की बात करते हुए कहा, “Madhya Pradesh के वित्तीय हालात ये हैं कि Government साल भर में जितनी आय प्राप्त करती है, उससे ज्यादा का कर्ज Government के पास हो गया है. गौर से देखें तो Government के बजट और कर्ज के बीच करीब 40 हजार करोड़ रुपए का अंतर आ चुका है. कई बार तो कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी प्रदेश Government को नया कर्ज लेना पड़ता है.”

उन्होंने राज्य पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए कहा, “प्रदेश की इतनी खराब वित्तीय हालत होने के बावजूद भाजपा के नेता अपनी शानो-शौकत पर Governmentी पैसा खर्च करने में जरा भी नहीं हिचक रहे. कर्ज में डूबे प्रदेश के बावजूद Government ने एक हवाई जहाज खरीदने का फैसला किया है. मंत्रियों के बंगलों की साज-सज्जा पर खर्च किया जा रहा है और घोषणा करने वाली इवेंटबाजी पर भी जमकर पैसा लुटाया जा रहा है. इतना भारी कर्ज लेने के बावजूद न तो लाड़ली बहनों को वादे के मुताबिक 3 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं और न ही किसानों को गेहूं और धान का वह समर्थन मूल्य दिया जा रहा है, जिसका वादा भाजपा ने विधानसभा चुनाव में किया था.”

उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के लिए नौकरी नहीं है और छात्रों की छात्रवृत्ति का पैसा भी Government के पास नहीं है. जाहिर है कि भाजपा Government में वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह गायब है और मनमर्जी से जनता का पैसा फिजूलखर्ची में उड़ाया जा रहा है.

एसएनपी/एसके