Bhopal , 4 अगस्त . केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Monday को दिल्ली से Bhopal रवाना हुए, जहां से वह Chief Minister मोहन यादव के साथ गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी और गुना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त रूप से दौरा करेंगे.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया पहले से ही क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, जिससे राहत कार्यों में समन्वय और तेजी लाई जा सके. इस दौरान वह इन जिलों में बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे, राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रभावित नागरिकों से संवाद स्थापित करेंगे.
यह दौरा केंद्र और State government की संयुक्त प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें नागरिकों को हरसंभव सहायता देने का संकल्प दोहराया जाएगा. Chief Minister और केंद्रीय मंत्री दोनों ही संबंधित जिला प्रशासन से जमीनी हालात की जानकारी लेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे.
अत्यधिक वर्षा के कारण गुना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पहले ही क्षेत्रीय प्रशासन को निर्देश जारी किए थे कि राहत कार्यों में कोई देरी या लापरवाही न हो.
उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, भोजन, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि हेलीकॉप्टर, नाव या अन्य आवश्यक संसाधनों का तत्काल उपयोग किया जाए और कोई भी प्रभावित नागरिक राहत से वंचित न रहे.
बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए सिंधिया ने केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय से समन्वय स्थापित किया था. साथ ही उन्होंने Chief Minister मोहन यादव से भी लगातार संपर्क में रहकर समन्वय सुनिश्चित किया था. उन्होंने स्थानीय विधायकों, पंचायत प्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों से अपील की थी कि वे संवेदनशीलता और समर्पण के साथ राहत कार्यों में भाग लें.
–
एसके/एबीएम