भोपाल, 9 मार्च . मध्य प्रदेश में कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र के परसवाड़ा गांव में नहर में नहाने के लिए लड़कियों का समूह उतरा. नहर में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, एक लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया और एक की तलाश जारी है.
लड़कियों की पहचान परसवाड़ा गांव की रहने वाली सिद्धिका लोधी, मानवी, अंशिका पटेल और अनन्या पटेल के रूप में हुई. हालांकि, ग्रामीणों ने एक लड़की को बचा लिया, लेकिन बाकी तीन गहरे पानी में बह गईं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया कि एक लड़की सुरक्षित घर लौट आई है, जबकि एक अन्य लड़की की तलाश जारी है. दुख की बात है कि उनमें से दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई.
कटनी से से फोन पर बात करते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रभात शुक्ला ने बताया, “दो शव बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम करा दिया गया है. तीसरी लड़की की तलाश अभी जारी है.”
पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने नहर से दो लड़कियों के शव निकाले, जबकि तीसरी की तलाश जारी है. चारों लड़कियां बरगी बांध नहर के दाहिने किनारे पर नहाने गई थीं, लेकिन फिसल कर गहरे पानी में चली गईं.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ”सभी की उम्र 7-12 साल के बीच है. पुलिस और होमगार्ड की टीमें बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं और आखिरकार सिद्धिका और अंशिका के शव बरामद किए गए. मृतक दोनों बहनें हैं. मानवी की तलाश अभी भी जारी है.”
सिद्धिका सातवीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि उसकी छोटी बहन मानवी तीसरी कक्षा की छात्रा थी. उनके पिता मनोज लोधी मुंबई में मजदूरी करते हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. अंशिका नौवीं कक्षा की छात्रा है और अनन्या छठी कक्षा में पढ़ती है.
जब एक महिला ने नहर में डूबती लड़कियों को देखा तो उसने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया. किसान दीपचंद खेत में अपने काम में व्यस्त था. वह मदद की पुकार सुनकर नहर की ओर दौड़ा और एक लड़की को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन अन्य लड़कियां उसे दिखाई नहीं दीं. उसने ग्रामीणों से अतिरिक्त सहायता मांगी, जो घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया.
–
एफजेड/