मध्‍य प्रदेश : सोयाबीन किसानों को भावान्‍तर योजना का मिला लाभ, अन्‍नदाताओं ने सीएम का जताया आभार

बुरहानपुर, 13 नवंबर . Chief Minister मोहन यादव ने Madhya Pradesh के देवास जिले से Thursday को सोयाबीन किसानों से किए गए वादे के मुताबिक लगभग 1 लाख 33 हजार किसानों के बैंक खातों में ‘भावान्तर योजना’ के अंतर्गत 233 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की. Chief Minister ने कहा कि राज्य Government किसानों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है.

इस योजना के तहत बुरहानपुर जिले के किसानों के बैंक खातों में भी राशि पहुंची, जिससे किसानों में खुशी की लहर है. अन्‍नदाताओं ने इस योजना के लिए सीएम मोहन यादव को धन्‍यवाद दिया है.

किसानों ने Chief Minister मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनकी मेहनत और फसल की सही कीमत मिली है. यह राशि उनके लिए राहत और प्रोत्साहन का कार्य करेगी.

किसान सरावण प्रजापति ने कहा कि इस योजना को शुरू करने के लिए सीएम मोहन यादव को बहुत धन्‍यवाद. ‘भावान्तर योजना’ के तहत किसानों को लाभ हो रहा है. किसान समृद्ध बन रहे हैं. इससे अन्‍नदाताओं को प्रकृति के विपरीत होने के चलते हुए नुकसान की भरपाई हो रही है. किसान इन पैसों का इस्‍तेमाल खेती को उन्‍नत बनाने के लिए करेंगे.

किसान उदय कुमार महाजन ने कहा कि भावान्‍तर योजना में हम शामिल हुए हैं. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव द्वारा भावान्‍तर योजना का पैसा किसानों को दिया जा रहा है. इससे किसानों को बहुत फायदा हो रहा है.

प्रदेश में सोयाबीन की फसल पर प्रकृति के विपरीत असर के चलते किसानों को बड़ा नुकसान हुआ था. उनका उत्पादन भी प्रभावित हुआ था. इसके परिणामस्वरूप, मोहन यादव Government ने किसानों को भावान्‍तर योजना का लाभ देने का ऐलान किया था. इसके लिए Government की ओर से मॉडल रेट तय किया गया और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया था. उसी के तहत सोयाबीन किसानों के खाते में राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई.

एएसएच/एबीएम