मध्य प्रदेश : नरोत्तम मिश्रा बोले, विजयपुर और बुधनी सीट पर भाजपा की होगी जीत

भोपाल, 23 नवंबर . मध्य प्रदेश की दो सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दावा किया कि राज्य की दोनों सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विजयपुर और बुधनी विधानसभा दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीतेगी. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में 13 राउंड के बाद भाजपा के रामनिवास रावत ने 6,487 वोटों से बढ़त बना ली है. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को अब तक 59,192 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे राउंड की गिनती के बाद बुधनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव आगे चल रहे हैं.

उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि महाराष्ट्र में बाकी के सारे दल पत्ते की तरह उड़ गए. हम तो पहले से ही कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास और जो उनकी वैश्विक छवि है, आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. लोकसभा में कांग्रेस की और राहुल गांधी की काठ की हांडी एक झूठ बोलकर चढ़ गई थी. उनको हरियाणा में पटखनी मिली. कांग्रेस किसी भी राज्य में सरकार बनाते नहीं दिखाई देगी.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 4 राज्य में चुनाव आ रहे हैं और कांग्रेस एक में भी सरकार बनाते नहीं दिख रही होगी. इससे आप कांग्रेस की स्थिति को समझ सकते हैं. जब ये हारते हैं तो ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हैं. कल तक तो नहीं लगाया था. इसके बाद प्रशासन पर दुरुपयोग लगाएंगे और फिर पैसे बांटने और शराब बांटने का आरोप लगाएंगे. जनता इनकी नौटंकी समझ गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा और महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझानों में प्रदेश की तस्वीर साफ होती दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी कर रही है. जबकि महाविकास अघाड़ी को झटका लगते हुए नजर आ रहा है. रुझानों में महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और अजीत पवार वाली एनसीपी 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.

एसके/एएस