मध्य प्रदेश ने देखा है परिवर्तन का दौर-मोदी लीड 1

भोपाल, 24 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीते दो दशकों में राज्य ने परिवर्तन का दौर देखा है. सड़कों का नेटवर्क बढ़ा है, रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ है, बिजली सरप्लस राज्य होने से निवेशकों का रुझान बढ़ा है.

राजधानी के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के प्रमुख राज्यों में है. खनिज के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के पांच प्रमुख राज्यों में से है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद भी प्राप्त रहा है. मध्य प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ है. बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश में ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा गया है.

पीएम मोदी ने कहा, “एक समय था जब यहां बिजली और पानी की बहुत सी दिक्कत थी, कानून-व्यवस्था की स्थिति तो और भी खराब थी. ऐसे हालात में यहां उद्योगों का विकास बहुत मुश्किल था, बीते दो दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सहयोग से यहां की भाजपा सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग मध्य प्रदेश में निवेश करने से डरते थे, आज मध्य प्रदेश ने इन्वेस्टमेंट के लिए देश के राज्यों में टॉप के राज्यों में स्थान बना लिया है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जिस मध्य प्रदेश में कभी सड़कों के कारण बसे तक नहीं चल पाती थीं, वह इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में भारत के लीड राज्यों में से एक है. जनवरी 2025 तक दो लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल एमपी में रजिस्टर हुए हैं. मध्य प्रदेश आज मैन्युफैक्चरिंग के लिए नए सेक्टर के रूप में एक शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीते दशक में भारत ने अधोसंरचना का बदलता दौर देखा है. कहा जा सकता है इसका बहुत फायदा मध्य प्रदेश को मिला. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जो देश के दो बड़े शहरों को जोड़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से ही होकर गुजरता है.

एक तरफ मध्य प्रदेश को मुंबई के पोर्ट के लिए कनेक्टिविटी मिल रही है, दूसरी तरफ नॉर्थ इंडिया के मार्केट को भी जोड़ रहा है. आज मध्य प्रदेश में पांच लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल्स का भी विस्तार किया गया है. हम यही नहीं रुके हैं, बड़ा रेल नेटवर्क है, उसको भी मॉडर्नाइज किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीर आज भी सबका मन मोह लेती है. इसी तर्ज पर एमपी के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत आधुनिक बनाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि बीता दशक भारत के लिए एनर्जी सेक्टर की अकल्पनीय वृद्धि कर रहा है. खास तौर पर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में. मध्य प्रदेश को बहुत लाभ मिला, यह आज पावर सरप्लस राज्य है. यहां उत्पादित बिजली में से 30 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी है. रीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े पार्क में से एक है. कुछ दिन पहले ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट की शुरुआत हुई. सरकार द्वारा बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ का निवेश किया गया. यह मध्य प्रदेश को पेट्रोल केमिकल हब बनाने में मदद करेगा. औद्योगिक विकास के लिए पानी की जरूरत है. इसके लिए एक तरफ जल संरक्षण पर कार्य किया जा रहा है, दूसरी तरफ नदी जोड़ो का मिशन लेकर भी आगे बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में हाल ही में 45 हजार करोड़ रुपए के नदी जोड़ो परियोजना पर काम शुरू हुआ है, इससे करीब 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की उत्पादकता बढ़ेगी. मध्य प्रदेश में वाटर मैनेजमेंट को भी नई ताकत मिलेगी.

एसएनपी/एएस