मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का जबलपुर में जोरदार स्वागत, सिकल सेल स्क्रीनिंग शिविर में हुए शामिल

जबलपुर, 24 अगस्त . मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का जबलपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुंडेश्वर धाम के ग्राम पडरिया में शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया. राज्यपाल पटेल ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सिकल सेल स्क्रीनिंग शिविर में भाग लिया और महिला सरपंचों व छात्रों से संवाद किया.

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सीताराम के निवास पर भोजन भी किया. जनजातीय कलाकारों ने उनका पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया और उन्हें बैगा पगड़ी पहनाई और तुलसी का पौधा सौंपा.

राज्यपाल पटेल पहले पड़रिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित सिकलसेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर में शामिल हुए. जहां उन्होंने सिकलसेल एनीमिया के कारण, उपचार, निदान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर लगाई गई प्रद‌र्शनी का अवलोकन किया. राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण इस मौके पर किया. उन्होंने सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे, बैगा समूह के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड तथा क्षय रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट प्रदान किये. इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह धुर्वे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा भी मौजूद रहे.

सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर के बाद राज्यपाल मंगु भाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडरिया में आयोजित जन संवाद के कार्यक्रम में शामिल हुये और छात्रों के साथ संवाद किया. उन्होंने छात्रों से शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की तथा अच्छे भविष्य के लिये मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी. राज्यपाल ने विद्यार्थियों द्वारा लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से संबंधित विषय पर चर्चा की. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल के सामने कराटे सीख रही छात्राओं ने सरिता लोधी के नेतृत्व में कराटे के करतब दिखाए. राज्यपाल ने छात्राओं को स्वयं की रक्षा के लिये समर्थ बनाने विद्यालय में शुरू की गई कराटे क्लास की सराहना की और छात्राओं का हौसला बढ़ाया. जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने कुंडेश्वरधाम विकासखण्ड की 36 महिला सरपंचों को संबोधित भी किया. पीएम जनमन अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अतिविशिष्ट पिछड़ी जनजातियों के हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित है.

उन्होंने बताया कि पीएम जनमन अभियान से विशेष पिछड़ी जनजातियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. इनमें पक्का घर, शुद्ध पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, मोबाइल मेडिकल यूनिट, पोषण आहार आदि शामिल हैं. उन्होंने महिला सरपंचों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके क्षेत्र में सभी पात्र लाभार्थी हितग्राही तक शासन की योजना पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य सामाजिक कल्याण करना है और सभी को सामाजिक कल्याण के लिये मिलकर कार्य करना सुनिश्चित करना होगा .

सिकलसेल एनीमिया पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक आनुवांशिक रोग है. जागरूकता के अभाव की वजह से इस रोग का समय से उपचार नहीं हो पाता है. जनजातीय क्षेत्रों में इस रोग का प्रसार अधिक है, यह रोग रक्त से संबंधित होने के कारण गंभीर रूप से प्रभाव दिखाता है. इस रोग के प्रति जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें, अधिक से अधिक सर्वे करवायें तथा प्रभावित लोगों को शासन द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान करवायें, जिससे रोग के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सकता है.

पीएसके/जीकेटी