मध्य प्रदेश सरकार की मंशा आदिवासियों को वन पट्टा देने की नहीं : उमंग सिंघार

Bhopal , 4 अगस्त . Madhya Pradesh विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव Government पर आरोप लगाया है कि Government की मंशा ही नहीं है कि आदिवासियों को वन पट्टे मिले. यही कारण है कि कांग्रेस ने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि Government आदिवासियों की लगातार उपेक्षा कर रही है. वन अधिकारों के तहत आदिवासियों को मिलने वाले वन भूमि के पट्टे के मामले में Government पूरी तरह निष्क्रिय है. भाजपा की Government का आदिवासियों पर ध्यान नहीं है. जब तक मामले विधानसभा में नहीं उठाए जाते तब तक Government ध्यान नहीं देती.

वर्तमान स्थिति की बात करें तो प्रदेश में कई लाख पट्टे खाली पड़े हैं. जरूरतमंद लोगों ने आवेदन किए हैं, मगर Government पट्टे बनाने पर विचार नहीं करती. सर्वोच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि 2006 के पहले के परिवारों को पट्टे दिए जाने चाहिए, लेकिन Government सिर्फ लॉलीपॉप देना चाहती है. आदिवासियों और अन्य समाज को Government पट्टे नहीं देना चाहती, इसलिए कांग्रेस ने विधानसभा में मामला उठाया है.

राज्य Government मेट्रोपॉलिटन सिटी की बात कर रही है इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह प्रयास ठीक है, मगर क्या विकास मेट्रोपॉलिटन सिटी के तहत सभी का मिलकर होगा या सिर्फ एक ही शहर का होगा? यह सब बाद में पता चलता है क्योंकि कार्य योजना बनती है.

राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और कांग्रेस इस बार हमलावर है. राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर बाढ़ और किसानों की खाद बीज संबंधी समस्या और मुआवजा न मिलने का मुद्दा कांग्रेस पूरे जोर-शोर से उठा रही है. सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस Government पर हर वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगा रही है.

एसएनपी/एएस