भोपाल, 24 मार्च . मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के 15 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला किया. इनमें प्रशासनिक और प्रशिक्षण विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं.
सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश देशमुख को मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) लोकायुक्त का नया महानिदेशक नियुक्त किया है.
उन्होंने 1995 बैच के आईपीएस जयदीप प्रसाद का स्थान लिया है, जिन्हें अब राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) का अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है.
1992 बैच के आईपीएस आदर्श कटियार, जो विशेष पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) राज्य पुलिस मुख्यालय के पद पर कार्यरत थे, को विशेष महानिदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) प्रशिक्षण सोनाली मिश्रा को राज्य पुलिस का एडीजी (चयन एवं भर्ती) नियुक्त किया गया है.
1992 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा एडीजी (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थीं और मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी (भौंरी) की अतिरिक्त प्रभारी थीं.
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई.
इसमें कहा गया है कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश सिंह अब रीवा रेंज के नए डीआईजी होंगे, जो 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी साकेत प्रकाश पांडे की जगह लेंगे.
यह फेरबदल रीवा संभाग के अंतर्गत मऊगंज जिले में हुई हिंसा के कुछ दिनों बाद किया गया है, जिसमें 15 मार्च को एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और एक नागरिक की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी. घटना के दौरान पथराव के कारण छह अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.
अगस्त 2024 के बाद मध्य प्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का यह पहला बड़ा फेरबदल है, जब 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.
–
एकेएस/