Bhopal , 28 जुलाई . Madhya Pradesh विधानसभा सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस के विधायक आक्रामक रुख अपनाए हुए है. सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक हाथ में गिरगिट खिलौना व चित्र लेकर पहुंचे.
उन्होने राज्य Government पर ओबीसी आरक्षण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता को लेकर विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.
विधायकों ने हाथों में सांकेतिक गिरगिट ले रखा था. उनका आरोप है कि भाजपा Government गिरगिट से ज्यादा रंग बदलने वाली Government है. यह Government ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना नहीं चाहती और जातीय जनगणना से बच रही है.
इससे पहले विधायक दल की बैठक में भाजपा Government की नाकामी और वादाखिलाफी के मुद्दों को उठाने पर जोर दिया गया. विधायक दल की बैठक में कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. तय किया गया कि आदिवासियों की जमीन बेदखली, भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, जातिगत जनगणना समयबद्ध और पारदर्शिता से हो, प्रदेश में बढ़ता भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार, प्रदेश में बढ़ता ड्रग्स कारोबार, किसानों को हो रही खाद की किल्लत, महिला अत्याचार, रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्तियों की मांग सहित 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण एवं 13 फीसदी पर होल्ड हटाने की मांग को भी सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा Government में भ्रष्टाचार चरम पर है और घोटालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है, लेकिन भाजपा Government इन पर कार्रवाई करने की बजाय अलग अलग तरीके से विपक्ष की आवाज दबाने, फर्जी मुकदमे लगाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा कि Government जनता के मुद्दे और उनकी समस्याओं से भाग रही है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक विधायक पूरी निडरता और मजबूती के साथ जनता की आवाज सदन में उठाएगा.
–
एसएनपी/डीएससी