मध्य प्रदेश: मंजीत घोसी की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र पर हमला बताया

नरसिंहपुर, 22 नवंबर . Madhya Pradesh के नरसिंहपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोसी को दिल्ली और Rajasthan Police की संयुक्त टीम ने देर रात उनके घर से हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, मंजीत घोसी ने हाल ही में social media पर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ वीडियो और पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने भाजपा पर “वोट चोरी” करने का गंभीर आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता के हिरासत में लिए जाने के बाद Madhya Pradesh कांग्रेस में आक्रोश फैल गया.

Madhya Pradesh विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पोस्ट में लिखा, “भाजपा की वोट चोरी उजागर होने के बाद अब Government बौखलाहट में विपक्ष की आवाज दबाने पर उतर आई है. हमारे साथी मंजीत घोसी की गिरफ्तारी इसी डर और घबराहट का सबूत है. पूरी कांग्रेस मंजीत के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव लड़ाई के लिए तैयार भी है.”

Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, “नरसिंहपुर में कांग्रेस परिवार के साथी मंजीत घोषी की एक ट्वीट के संदर्भ में मध्यप्रदेश व दिल्ली Police द्वारा की गई गिरफ्तारी निंदनीय है! इस प्रकार की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है. मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रत्येक संघर्ष में अपने सिपाहियों के साथ मजबूती से खड़ी है.”

इस पूरे मामले पर Police का कहना है कि कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है. एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने बताया कि मंजीत घोसी के खिलाफ दर्ज First Information Report के आधार पर दिल्ली और Rajasthan Police की टीम उन्हें लेकर गई है. यह एक इंटर-स्टेट केस है और आगे की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी.

इस कार्रवाई से मंजीत घोसी का परिवार स्तब्ध है. मंजीत के भाई लक्ष्मीकांत घोसी ने कहा कि हमें इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. Police अचानक घर पर आई और मेरे भाई को उठा ले गई. हम अभी भी नहीं जानते कि उनकी गलती क्या है.

पीएसके